30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

घाटशिला. मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में श्याम महोत्सव का आयोजन घाटशिला : घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में शर्मा परिवार के तत्वावधान में गुरुवार की शाम को श्याम महोत्सव का आयोजन हुआ. श्याम महोत्सव के मौके पर घाटशिला की सुनीता शर्मा ने प्रभु श्याम पर भजन प्रस्तुत किया. क्या है तूं, क्या है मेरा, जो है […]

घाटशिला. मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में श्याम महोत्सव का आयोजन

घाटशिला : घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में शर्मा परिवार के तत्वावधान में गुरुवार की शाम को श्याम महोत्सव का आयोजन हुआ. श्याम महोत्सव के मौके पर घाटशिला की सुनीता शर्मा ने प्रभु श्याम पर भजन प्रस्तुत किया. क्या है तूं, क्या है मेरा, जो है मेरा, सब है तेरा प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मंत्र मुग्ध किया. वहीं चाकुलिया के नट्टू शर्मा ने प्रभु श्याम तो हमारा है, भजन प्रस्तुत किया. वहीं सुनीता शर्मा ने तूं है मेरा एक सांवरा, एक सांवरा, मैं हूं तेरा एक बावरा, तू साथ है
तो डर सतावे, हर वक्त मेरा साथ निभाये प्रस्तुत किया. श्याम महोत्सव पर प्रभु श्याम का भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग समेत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. श्याम महोत्सव में जमशेदपुर के कलाकार मनोज पारीख, सरोज पारीख, बैधनाथ शर्मा, टुनटुन शर्मा ने भी प्रभु श्याम पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किया. इस मौके पर जमशेदपुर श्याम प्रचार संघ के केदार जेसुका और उनके सदस्यों ने भाग लिया.
श्याम महोत्सव के आयोजन में संतोष लाल शर्मा, कैलाश शर्मा, विनोद शर्मा, नवीन शर्मा, विकाश बसंल, आनंद शर्मा, विष्णु शर्मा समेत समस्त शर्मा परिवार ने अहम भूमिका अदा की.
श्याम महोत्सव में भाग लेने वाले पुरुष और महिलाओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
संस्था के संयोजक बने कैलाश शर्मा
श्याम महोत्सव के दौरान जानकारी दी गयी कि श्री श्याम सेवा संस्थान घाटशिला का गठन किया गया है. संस्थान का संयोजक कैलाश शर्मा को मनोनीत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें