घाटशिला : मऊभंडार स्थित सुवर्णरेखा नदी तट पर मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन टुसू मेला आयोजित हुआ. मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी. मेला में लोग मांदर और धमसे की थाप पर थिरक रहे थे.
कई लोग बहुरूपिये का वेश धारण कर टुसू गीतों पर नाच-गा रहे थे. मेला में दूर-दराज के गांवों से कई टुसू प्रतिमाएं लायी गयी थी. यहां टुसू प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें गालूडीह से लायी गयी टुसू को प्रथम पुरस्कार के रूप में दो हजार देकर पुरस्कृत किया गया. द्वितीय पुरस्कार लालडीह को 12 सौ, तृतीय पुरस्कार 701 रूपये दिया गया. मेला में कई दुकानें सजी थी.
खाने-पीने के सामानों के साथ खिलौने की लोग खरीददारी कर रहे थे. मेला में लोग टुसू गीतों पर झूम रहे थे. मेला को सफल बनाने में जिला परिषद सदस्य राजू कर्मकार, मेला कमेटी अध्यक्ष विजय सिंह बानरा, सचिव शामिया सामंत, सह सचिव शिशिर बारिक, सोना रघु, विमान विश्वास, गणोश मुमरू, मुकेश अग्रवाल, संजय समेत कई लोग उपस्थित थे.