गालूडीह : नक्सलियों की तर्ज पर सीआरपीएफ ने भी पिछले दिनों गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत के विभिन्न नक्सल प्रभावित गांवों में नक्सलियों के खिलाफ जम कर पोस्टरबाजी की थी. सीआरपीएफ द्वारा किये गये पोस्टरबाजी के दो दिन बाद ही बाघुड़िया में सटे पोस्टर फट गये. किसी अज्ञात ने पोस्टरों को फाड़ दिया.
अन्य कई गांवों से भी पोस्टर फाड़े जाने की सूचना है. जानकारी हो कि केशरपुर में स्थापित स्थायी पिकेट के जवानों ने पिछले दिनों केशरपुर, बाघुड़िया, कासपानी, गुड़ाझोर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, चाड़री आदि कई गांवों में नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर बाजी की थी.
पोस्टर में नक्सलियों की करतूतों से होने वाले सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक नुकसान को तसवीर के साथ दर्शाया गया था. रंगीन पोस्टरों का शीर्षक था अपना उद्देश्य शांति का देश. पोस्टरों में निवेदक के रूप में गृह मंत्रालय भारत सरकार और अखिल भारतीय नक्सल संगठन, भोपाल (मप्र) अंकित था. इस संबंध में कुछ ग्रामीणों से बात की गयी तो ग्रामीणों ने कहा कि पता नहीं किसने ने पोस्टर फाड़ा. शायद बच्चों ने ऐसा क्यो हो.