गालूडीह : सांसद डॉ अजय कुमार ने सोमवार को गालूडीह क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. वे ग्रामीणों से सीधे मिले और हाल पूछा. सांसद ने गालूडीह बराज, पाटमहुलिया, बड़बिल, खड़ियाडीह, जोड़सा में अपने कोष से निर्मित सेड का आज फीता काट कर उद्घाटन किया.
कई जगहों पर वे अपनी मौजदूगी में अपने कार्यकर्ताओं से नारियल फोड़वा कर उद्घाटन करवाया. सांसद झाविमो पार्टी कार्यकर्ता बराज निवासी गोपाल पटनायक, कालीमाटी के समीर मदिना, बड़बिल के रसराज भकत, खड़ियाडीह के नरदुलाल कालिंदी के घर गये और उनके घर के आगे पार्टी झंडा फहराया और नेम प्लेट लगाये. इस मौके पर सांसद ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव होते हैं.
सांसद के समक्ष ग्रामीणों ने भी कई समस्याएं रखी. समस्याओं को सांसद ने सुना और कहा कि समाधान का प्रयास करेंगे. सांसद कई जगहों पर बाइक से गये, तो कई जगह पर अपने वाहन से. इस मौके पर झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष रसराज भकत, मनोज प्रताप सिंह, गोपाल पटनायक, दिनेश सिंह, समीर मदिना, सनातन, नर दुलाल कालिंदी आदि उपस्थित थे.