गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिर जाने से दो बैल मर गये. पहली घटना सुबह में गालूडीह साप्ताहिक हाट जाने वाली सड़क के पास घटी. एनएच 33 से हाट जाने वाली सड़क पर सुबह में अचानक 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिरा.
संयोग था उस वक्त वहां कोई नहीं था. अन्यथा बड़ी घटना घटती. आज सोमवार को यहां साप्ताहिक हाट लगती है. सुबह का समय था. अगर शाम में घटना होती, तो हाट के समय अनेक लोग यहां रहते हैं. दूसरी घटना बाघुड़िया पंचायत के नरसिंहपुर गांव के हलुदबनी टोला में घटी.
हलदुबनी से मुढ़ीखाल जाने वाली सड़क के किनार पोटाश जंगल में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिरने से वहां चर रहे दो बैल करंट लगने से मौके पर ही मर गये. दोनों बैल रूगड़ीडीह निवासी श्रीमंत महतो के थे. उन्होंने बतया कि करीब 30 हजार का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र में जजर्र बिजली तार झूल रहे हैं. इससे आये दिन घटना घटी है.