घाटशिला के बुरुडीह डैम समेत कई अन्य पिकनिक स्थलों पर पहुंचे सैलानी
घाटशिला : घाटशिला में नववर्ष पर बुरूडीह डैम लोगों से गुलजार रहा. पिकनिक मनाने के लिए बुधवार को डैम पर लोगों की भीड़ उमड़ी. विभिन्न संगठनों समेत स्थानीय लोगों ने डैम में पिकनिक मना कर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी.
नौका परिचालन नहीं हुआ
डैम के उपर उग आयी जंगली झाड़ियों की सफाई तो कालचिती के उप मुखिया विश्वनाथ गोराई ने करा दी. परंतु डैम में नौका परिचालन नहीं होने से लोग मायूस दिखे. उप मुखिया ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों पर्यटन सचिव, पर्यटन निदेशक विधायक रामदास सोरेन के साथ डैम आये थे.
पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों ने डैम की सफाई कराने का आश्वासन दिया था और डैम में नौका परिचालन शुरू कराने की बात कही थी, परंतु डैम में नौका परिचालन शुरू नहीं हुआ. इससे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को डैम से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. डैम पर सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को हुई. डैम पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
चला जाम का भी दौर
घाटशिला शहर तो एसडीओ अमित कुमार और डीएसपी प्रभु सहाय टोप्पो द्वारा चलाये गये शराब बंदी अभियान के कारण क्लीन रहा. शहरी क्षेत्र में मारपीट की घटना नहीं घटी, परंतु बुरूडीह डैम पर लोगों ने जाम का दौर चलाया. यहां पुलिस भी मौजूद भी. इसके बावजूद भी शराब पीने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शराब पीने और पिलाने के कारण डैम पर मारपीट की घटना हुई.