घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के बरडीह गांव में तालाब के किनारे शॉट सर्किट के कारण जमीन पर गिरे तार की चपेट में आने से घास चर एक बैल, दो भेंड़ा और एक बकरी की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. घटना के बाद बकरी और भेड़ चरा रहे लोग मवेशी लेकर अन्यत्र चले गये. इसके बाद ट्रांसफॉर्मर का स्विच ऑफ कर बिजली काट दी गयी. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. ग्रामीणों ने सीओ सत्यवीर रजक को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी.
सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पशु चिकित्सक से इस मामले में जांच कराते हैं. इस दुर्घटना में छोटा पिथो किस्कू को 30 हजार का एक बैल और 5 हजार रुपये के दो भेड़ों की मौत हो गयी. बड़ा श्री किस्कू को 3 हजार रूपये की बकरी जल गयी. सीओ ने कहा कि ग्रामीण इस मामले में आवेदन देते हैं, तो विद्युत विभाग से किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास होगा.