मुसाबनी : जन समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना के बाद उपायुक्त के नाम बीडीओ मुजाहिद अंसारी और सीओ विशाल दीप खालखो को 11 सूत्री मांगपत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की गयी.
Advertisement
मुसाबनी ब्लॉक पर कांग्रेस का धरना
मुसाबनी : जन समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना के बाद उपायुक्त के नाम बीडीओ मुजाहिद अंसारी और सीओ विशाल दीप खालखो को 11 सूत्री मांगपत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की गयी. इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्र बाग और संचालन […]
इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्र बाग और संचालन रवि ने किया. धरना में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती, विशिष्ठ अतिथि तापस चटर्जी, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह उपस्थित थे. काल्टू चक्रवर्ती ने कहा कि देशवासी मोदी के वायदे पूरा नहीं होने व महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त हैं. राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल है.
धरना को तापस चटर्जी, राज किशोर सिंह, कृष्णा चंद्र पारत समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया. धरना के बाद 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल बनाने, प्रज्ञा केंद्रों को संबंधित पंचायतों में संचालित करने, हाट व बाजार में केरोसिन की बिक्री पूर्ववत करने, यूसिल व आइआरएल के ओवर लोड हाइवा परिचालन पर रोक लगाने, विकलांग शिविर प्रखंड स्तर पर आयोजित करने समेत कई मांगें शामिल हैं. धरना में आरकी मेरी दास, वर्षा दास, नमिता अधिकारी, संजय साह, मो इब्राहिम, गोपी मार्डी, मो हुसैन समेत अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement