घाटशिला : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने से घाटशिला कॉलेज की मान्यता समाप्त करने और यूजीसी की ओर से दोबारा राशि का आवंटन नहीं देने की धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में संशय बरकरार है.
Advertisement
यूजीसी को प्राचार्य ने भेजा वित्तीय वर्ष का उपयोगिता प्रमाण पत्र
घाटशिला : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने से घाटशिला कॉलेज की मान्यता समाप्त करने और यूजीसी की ओर से दोबारा राशि का आवंटन नहीं देने की धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में संशय बरकरार है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने […]
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने यूजीसी की ओर से वित्तीय वर्ष में दी गयी राशि का उपयोगिता पत्र भेजा है. अभी तक यूजीसी ने कॉलेज को कोई जवाब नहीं दिया है. प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि जब तक यूजीसी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जाती है. तब तक इस विषय पर कहना मुश्किल है.
वे 10 अप्रैल तक यूजीसी से दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी लेंगे. कि कॉलेज की मान्यता और दोबारा यूजीसी की ओर से कॉलेज को अनुदान दी जायेगी या नहीं, पर बात करेंगे. विदित हो कि यूजीसी को कॉलेज ने दो वित्तीय वर्ष का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा था. इससे यूजीसी ने कॉलेज को धमकी भरा पत्र भेजा है. डॉ कुमार के मुताबिक यूजीसी ने पत्र में कहा है कि अगर कॉलेज दो वित्तीय वर्ष में यूजीसी की ओर से दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देता है,
तो डिग्री की मान्यता समाप्त कर दी जायेगी. वहीं दोबारा कॉलेज को यूजीसी अनुदान नहीं देगी. इस पत्र के आने के बाद से कॉलेज में समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर, कॉलेज में यूजीसी क्षेत्रीय कार्यालय के एक कर्मचारी से ऑडिट शुरू हुआ. तीन दिन तक रह कर ऑडिट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement