एंटी नक्सल अभियान तेज
Advertisement
बंगाल विस चुनाव. सीमा पर पुलिस की सक्रियता बढ़ी
एंटी नक्सल अभियान तेज झारखंड और बंगाल पुलिस की रणनीति बनी गालूडीह : पश्चिमी बंगाल के जंगल महल (पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिमी मेदनीपुर) के 18 विस सीटों पर 4 अप्रैल को विधान सभा चुनाव है. इसे लेकर झारखंड व बंगाल की सीमा पर एंटी नक्सल अभियान तेज कर दिया गया है. तीनों जिले झारखंड से […]
झारखंड और बंगाल पुलिस की रणनीति बनी
गालूडीह : पश्चिमी बंगाल के जंगल महल (पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिमी मेदनीपुर) के 18 विस सीटों पर 4 अप्रैल को विधान सभा चुनाव है. इसे लेकर झारखंड व बंगाल की सीमा पर एंटी नक्सल अभियान तेज कर दिया गया है. तीनों जिले झारखंड से सटे हुए और नक्सल प्रभावित हैं. इसे लेकर पिछले दिनों बंगाल में झारखंड और बंगाल पुलिस की संयुक्त बैठक हुई थी. इस में चुनाव होने तक दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन चलाने की रणनीति बनी है. इसकी पुष्टि घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा ने की.
दोनों राज्यों की पुलिस बॉर्डर पर: दोनों राज्यों की पुलिस झारखंड-बांगाल बॉर्डर पर सर्च अभियान चला रही है. बंगाल सीमावर्ती क्षेत्रों में बंगाल पुलिस और सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन के जवान अभियान में शामिल हैं, तो झारखंड सीमा वर्ती इलाकों में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ बटालियन के जवान लगातार एंटी नक्सल अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में बंगाल के कुचिया, कांकड़ाझोर पिकेट तो झारखंड के केशरपुर, भोमराडीह, कालचिती, काड़ाडुबा पिकेट में तैनात सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी के साथ शामिल हैं.
चुनाव के पूर्व सीमा सील होगी: चार अप्रैल के एक दिन पूर्व दोनों राज्यों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर बेरियर लगाकर पुलिस जांच करेगी.
सीमा सील कर हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जायेगी. बेरियर में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. हालांकि नक्सलियों ने कई जगहों पर पोस्टर साट कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement