बेहतर उपस्थिति के लिए नौ छात्र सम्मािनत
Advertisement
नरवा. ‘प्रयास’ के तहत संकुल स्तरीय वार्षिक समारोह, उत्कृष्ट कार्य के लिए दो शिक्षक पुरस्कृत
बेहतर उपस्थिति के लिए नौ छात्र सम्मािनत बेहतर प्रबंधन के लिए मार्चागोड़ा प्राथमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विधायलय हितकु हुए पुरस्कृत नरवा : जमशेदपुर प्रखंड के हितकु पंचायत अंतर्गत खुकड़ाडीह मध्य विद्यालय में ‘प्रयास’ के तहत संकुल स्तरीय वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. स्कूलाें में बेहतर उपस्थिति दर्ज करने वाले संकुल के नौ छात्र, […]
बेहतर प्रबंधन के लिए मार्चागोड़ा प्राथमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विधायलय हितकु हुए पुरस्कृत
नरवा : जमशेदपुर प्रखंड के हितकु पंचायत अंतर्गत खुकड़ाडीह मध्य विद्यालय में ‘प्रयास’ के तहत संकुल स्तरीय वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. स्कूलाें में बेहतर उपस्थिति दर्ज करने वाले संकुल के नौ छात्र, विद्यालय में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले दो शिक्षक तथा बेहतर विद्यालय प्रबंधन के लिए दो स्कूलों को सम्मानित किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि खुकड़ाडीह मध्य विद्यालय के प्रबंधन समिति अध्यक्ष आर सोरेन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों के साथ-साथ शिक्षक व विद्यालयों का भी मनोबल बढ़ता है.
विद्यालय के पूर्व छात्र रहे और पतरातू थर्मल पावर से सेवानिवृत्त लक्ष्मीकांत महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अनिरुद्ध महतो, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनीता तिवारी, शिक्षिका मंजूषा केरकेट्टा, शिक्षक गजाधर नाथ चौबे तथा हितकु उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मैत्री चौधरी ने भी संबोधित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन संकुल संसाधन केंद्र खुकड़ाडीह के संयोजक सुजय कुमार भट्टाचार्य ने की. कार्यक्रम में संकुल के नौ स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement