दीवार से दबकर महिला की मौत
Advertisement
मुसाबनी.बंद पड़े ट्रीटमेंट प्लांट की दीवार से ईंट निकालने के क्रम में घटी घटना
दीवार से दबकर महिला की मौत मृत महिला की पहचान माहलीपाड़ा मुसाबनी नंबर एक के कुम्हार टोला के दुलारी बास्के (40) के रूप में हुई है. मुसाबनी : शनिवार दोपहर को मुसाबनी नंबर दो टेलिंग पौंड बाई पास सड़क के किनारे स्थित बंद पड़े सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के दीवार से ईंट निकालने के क्रम में […]
मृत महिला की पहचान माहलीपाड़ा मुसाबनी नंबर एक के कुम्हार टोला के दुलारी बास्के (40) के रूप में हुई है.
मुसाबनी : शनिवार दोपहर को मुसाबनी नंबर दो टेलिंग पौंड बाई पास सड़क के किनारे स्थित बंद पड़े सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के दीवार से ईंट निकालने के क्रम में स्लैब से दब कर एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी.. मृतका के पति का नाम देवेन बास्के हैं. घटना स्थल पर डीएसपी अजीत कुमार विमल, इंस्पेक्टर तथा थाना के अधिकारी एवं जवान पहुंचे.
घटना की सूचना पाकर गांव वाले तथा आस पास ग्रामीण भी पहुंचे. घटना स्थल सुनसान इलाके में होने के कारण तत्काल इसकी जानकारी लोगों को नहीं मिल पायी. उसके साथ ईंट निकालने आये अन्य लोग घटना के बाद भाग गये और इसकी सूचना लोगों को दी. डीएसपी के अनुसार बंद पड़े सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जर्जर भवन से ईंट निकालने के क्रम में घटना हुई.
मृतका स्लैब के मलबे में दबी थी. बगल में करीब दो दर्जन ईंट रखा हुआ था. डीएसपी के अनुसार थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. जेसीबी से मलब हटा कर लाश को निकाल कर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement