23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर के लिए घर तोड़ने नहीं देंगे

ग्रामीणों ने भू-अजर्न विभाग के कर्मचारियों को घेरा, कहा घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर से राजस्टेट तक सुवर्ण बहुद्देशीय परियोजना के विशेष भू-अजर्न कार्यालय 3 से भूमि का सव्रे करने आये चार कर्मचारियों को सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप राजस्टेट दुर्गा मंडप के पास घेर लिया और उन्हें परियोजना के प्रशासक के […]

ग्रामीणों ने भू-अजर्न विभाग के कर्मचारियों को घेरा, कहा

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर से राजस्टेट तक सुवर्ण बहुद्देशीय परियोजना के विशेष भू-अजर्न कार्यालय 3 से भूमि का सव्रे करने आये चार कर्मचारियों को सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप राजस्टेट दुर्गा मंडप के पास घेर लिया और उन्हें परियोजना के प्रशासक के नाम ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों ने कर्मचारियों से कहा कि वे गोपालपुर से राजस्टेट से घर तोड़ कर परियोजना की बांयी नहर नहीं बनने देंगे. परियोजना नहर निर्माण के लिए दिशा बदले. ग्रामीण राजस्टेट के ग्राम प्रधान बादल चौधरी, मुखिया श्याम किस्कू और उप मुखिया मो जलील के नेतृत्व में कर्मचारियों का घेराव किया.

कर्मचारियों ने बताया कि गोपालपुर, नुवाग्राम और राजस्टेट में नहर निर्माण के लिए भूमि का सव्रे हो रहा है. नुवाग्राम में 8.66 डिसमिल भूमि पर नहर बनेगा, इसलिए वहां के 14 लोगों को नोटिस दिया गया है. कर्मचारियों ने कहा कि गोपालपुर और सांढ़पुरा में सव्रे का काम अभी पूरा नहीं हुआ है.

on{ �ml� � mso-hansi-font-family:"4C Gandhi";mso-no-proof: no’> कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को रांची में होनेवाले कार्यक्रम को लेकर हवन किया जायेगा.

भाजपा नेता ने किया गांवों का दौरा : मरकच्चो. प्रखंड के देवीपुर, मुर्कमनाय, नावाडीह, दरदाही, विचरिया, मरकच्चो, दशारो, जामू, सिमरिया आदि गांवों का भाजपा नेता विजय साव ने दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों के बीच नमो की रैली को लेकर आमंत्रण पत्र बांटे. साथ ही 29 दिसंबर को रांची रैली में शामिल होने की अपील की. उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, उपाध्यक्ष विजय यादव, महेंद्र सिंह, प्रकाश पोद्दार, निरंजन पांडेय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें