मुसाबनी : केंदाडीह के नव निर्मित सीएचसी चालू करने और स्थानीय को रोजगार देने की मांग पर तेरंगा पंचायत के ग्रामीणों का मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा.
Advertisement
दूसरे दिन भी ग्रामीण धरने पर
मुसाबनी : केंदाडीह के नव निर्मित सीएचसी चालू करने और स्थानीय को रोजगार देने की मांग पर तेरंगा पंचायत के ग्रामीणों का मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा. इसका नेतृत्व तेरंगा पंचायत की मुखिया दुलारी सोरेन कर रही हैं. दूसरे दिन भी प्रशासन धरना स्थल पर नहीं पहुंचा. ग्रामीण अपने हाथ में केंदाडीह […]
इसका नेतृत्व तेरंगा पंचायत की मुखिया दुलारी सोरेन कर रही हैं. दूसरे दिन भी प्रशासन धरना स्थल पर नहीं पहुंचा. ग्रामीण अपने हाथ में केंदाडीह सीएचसी जल्द चालू करो, ग्रामीणों की मांग पूरी करो, के नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे. प्रशासनिक पहल नहीं होने से ग्रामीण क्षुब्ध हैं. ग्रामीणों के अनुसार तीन दिवसीय धरना के आखिरी दिन बुधवार शाम को बैठक कर सर्वसम्मति से आगे की रणनीति तय करेंगे. मुखिया दुलारी सोरेन ने कहा कि मांगें अनुसूनी की जा रही है.
धरने में पंसस मितेश चंद्र हांसदा,उप मुखिया सालगे मुर्मू, वार्ड मेंबर बोंगा रानी सोरेन, सुशीला मुर्मू, बेहुला टुडू, पोमा टुडू,सुमिता टुडू, सुभाष पूर्ति, तुरी मुंडा, दुलारी टुडू, लता राजवाड़, सुनाराम मुर्मू, बुढ़ान किस्कू, गायत्री सिंह, जेनिस के पदाधिकारी एवं अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement