मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया बेटी को मारने का आरोप
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के कोढ़ासाई गांव निवासी धीरेंद्र नाथ महतो की पत्नी अनिता रानी महतो (27) ने गुरुवार दोपहर में अपने पति के प्रताड़ना से तंग आ कर खुद को जिंदा जला लिया.
घर के अंदर विवाहिता का शव राख में तब्दील होकर पड़ा था. किरोसिन तेल की गंध कमरे में अंदर फैली थी. आसपास के सामान भी झुलसे और जले हुए थे. जब घटना घटी, तब घर पर अनिता की मासूम बच्चियां लक्ष्मी रानी महतो और सरस्वती रानी महतो थी. मां को जलता देख बच्चियां भागते हुए घर से बाहर निकली और शोर मचाने लगी, तब पड़ोस के लोग दौड़े और पानी डाल कर आग बुझाई, तब तक अनिता महतो जल कर राख में तब्दील हो चुकी थी.
इस दर्दनाक घटना से गांव मातम में डूब गया. सूचना पाकर थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. विवाहिता के मैके वाले चाकुलिया प्रखंड के आमाभुला गांव में रहते हैं. उन्हें भी दूरभाष पर पुलिस ने खबर दी. मैके पक्ष वालों ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जला कर मार देने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.