17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के लिए जमीन न दी तो बहिष्कार कर दिया

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के दुर्गाडीह गांव में मनरेगा के तहत स्वीकृत सड़क बनाने के लिए अपनी जमीन नहीं दी, तो दो रैयतों का सामाजिक बहिष्कार कर देने का समाचार है.रैयत जयपाल किस्कू और मनसा राम किस्कू ने उपायुक्त और घाटशिला के एसडीओ को पत्र भेज कर उचित कार्रवाई की मांग की […]

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के दुर्गाडीह गांव में मनरेगा के तहत स्वीकृत सड़क बनाने के लिए अपनी जमीन नहीं दी, तो दो रैयतों का सामाजिक बहिष्कार कर देने का समाचार है.रैयत जयपाल किस्कू और मनसा राम किस्कू ने उपायुक्त और घाटशिला के एसडीओ को पत्र भेज कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

कुछ ऐसा है मामला

पत्र में कहा गया है कि योजना संख्या 10/12-13 के तहत मौजा दुर्गाडीह में मनरेगा के तहत सड़क स्वीकृत हुई थी. उनकी रैयती जमीन खाता नंबर 53,55, प्लॉट नंबर 465,469, 470,472, 471 और 41 पर संवेदक और बिचौलिया ने करीब 300 फूट लंबी और आठ फूट चौड़ी सड़क बनानी शुरू कर दी, जबकि जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है और कोई सूचना भी नहीं दी गयी है. जमीन पर सड़क निर्माण नहीं करने देने से नाराज होकर बिचौलिया और कुछ ग्रामीणों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया.

आरोप गलत : ग्रामीण

इस मसले पर गांव के ठाकुर दास किस्कू समेत कई ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनाने के लिए सभी ने जमीन दी है, मगर उक्त दो लोग जमीन नहीं दे रहे हैं. उक्त लोगों से सिर्फ यही कहा गया था कि जब जमीन नहीं दे रहे हो, तो सड़क पर मत चलना. सामाजिक बहिष्कार करने की बात निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें