गालूडीह : मासूम छात्र शुभजीत महतो हत्याकांड के बाद नौ दिसंबर से वीणा पानी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल बंद था. इस स्कूल के प्राइमरी सेक्शन सह छात्रावास को तो पुलिस सील कर दिया है, जबकि हाई स्कूल सील नहीं था. घटना के बाद से नर्सरी से 10 कक्षा तक की कक्षाएं बंद थी.
इस स्कूल के 230 विद्यार्थियों का भविष्य दाव पर था. इसी अहम मुद्दे को लेकर रविवार को आंचलिक मैदान में बैठक हुई. बच्चों के अभिभावकों की सहमति पर इस सत्र तक विद्यालय को चलने देने पर सहमति बनी. इसी निर्णय के तहत सोमवार से हाई स्कूल कैंपस में ही नर्सरी से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू हो गयी.
हालांकि बैठक में तय हुआ था कि प्राथमिक कक्षा तक सामुदायिक भवन में चलेगी, परंतु किसी कारण वश यह भवन उपलब्ध नहीं हो पाया, इसलिए हाई स्कूल कैंपस में ही नर्सरी से 10वीं तक की कक्षा सोमवार से सुचारु रूप से शुरू हो गयी. शिक्षक व सभी कक्षा के बच्चे भी आज पहुंचे व पढ़ाई शुरू की.