चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को गणतंत्र दिवस को लेकर प्रमुख सुमन मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में झंडोत्तोलन के लिए समय निर्धारित किया गया. प्रखंड कार्यालय में सुबह आठ बजे, नगर पंचायत कार्यालय में 8.15 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 8.25 बजे, लैंपस कार्यालय में 8.35 बजे, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय में 8.45 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 8.55 बजे, विद्युत आपूर्ति कार्यालय में 9 बजे, बाजार समिति कार्यालय में 9.10 बजे,
वन विभाग कार्यालय में 9.20 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.35 बजे, थाना में 9.45 बजे झंडा फहराने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीडीओ गिरजा शंकर महतो, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, शंभू मल्लिक, गोपन परिहारी, रवींद्र नाथ मिश्रा, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित थे.