घाटशिला : घाटशिला के एमओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड में 76 जन वितरण प्रणाली की दुकान है और 24 जन वितरण प्रणाली की दुकान महिला स्वयं सहायता समूह को दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि 100 बूथ हैं, तो 100 जन वितरण प्रणाली दुकान भी हो सकती हैं. इसके लिए पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकान तथा महिला स्वयं सहायता समूह के बाद भी दुकान की कमेटी है.
Advertisement
जविप्र दुकान महिला स्वयं सहायता समूह को मिलेगी
घाटशिला : घाटशिला के एमओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड में 76 जन वितरण प्रणाली की दुकान है और 24 जन वितरण प्रणाली की दुकान महिला स्वयं सहायता समूह को दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि 100 बूथ हैं, तो 100 जन वितरण प्रणाली दुकान भी हो सकती हैं. इसके लिए पंचायत में […]
लोगों को काफी दूरी तय कर खाद्यान्न लेने जाना पड़ता है. महिला स्वयं सहायता समूह को जन वितरण प्रणाली की दुकान दी जा सकती है. दूसरी ओर कालचिती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोसो सोरेन ने शिकायत की हीरागंज, बांधडीह और कालचिती के जो कार्डधारी हैं. वे राशन का उठाव डायनमारी जा कर करते हैं. ऐसे लाभुकों को हीरागंज तथा बांधडीह महिला स्वयं सहायता समूह के साथ टैग कर दिया जायेगा.
घाटशिला. घाटशिला के मऊभंडार स्वर्ण रेखा नदी के आसपास तथा दोनों पुल के नीचे से अवैध ढंग से बालू उठाव किये जाने को लेकर शनिवार को प्रमुख हीरामनी मुर्मू और पश्चिम मऊभंडार के मुखिया कन्हाई मुर्मू ने सीओ सत्यवीर रजक को आवेदन देकर बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की है. प्रमुख ने कहा कि सुवर्ण रेखा नदी से प्रतिदिन अवैध ढंग से बालू का उठाव जारी है. सीओ ने कहा कि यह मामला खनन विभाग से जुड़ा है. वे उनके आवेदन को खनन विभाग के पास भेजेंगे.
दूसरी ओर खनन विभाग के डीएमओ एसके मंडल ने दूरभाष पर बताया कि अवैध ढंग से बालू उठाव के संबंध में निश्चित रूप से जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध रूप से बालू उठाव नहीं होने दिया जायेगा. इधर, ट्रैक्टर मालिकों ने आरोप लगाया कि मुसाबनी के बड़ाघाट- मटियालडीह स्थित सुवर्ण रेखा नदी के किनारे से भी बालू का उठाव होता है.
180 रुपये चालान पर 580 रुपये की वसूली की जा रही है. ट्रैक्टर चालकों ने खनन विभाग से इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement