30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के मामले में जांच में जुटी पुलिस

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा स्लैग डंपिंग स्थल पर डंपर से दब कर एक मजदूर की मौत के मामले की खबर प्रकाश में आने के बाद स्थानीय पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने सोमवार को डंपिंग स्थल के आसपास जाकर इस मामले में कई लोगों से […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा स्लैग डंपिंग स्थल पर डंपर से दब कर एक मजदूर की मौत के मामले की खबर प्रकाश में आने के बाद स्थानीय पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच में जुट गयी है.

थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने सोमवार को डंपिंग स्थल के आसपास जाकर इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की, परंतु अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक मजदूर कौन था. यह कोई नहीं बता रहा है.

मामले को एक षडयंत्र के तहत दबा दिया गया है. सिर्फ इतनी भनक लगी थी कि मृतक मजदूर बेनाशोल का रहने वाला है, परंतु वह कौन है, उसका नाम क्या है. उनके परिवार के लोग कौन हैं, ऐसे कई सवाल हैं, जिसका खुलासा नहीं हो पाया. न ही लाश मिल पायी.

इससे मामले में रहस्य बरकरार है. इस मामले को लेकर झारखंड स्लैग पीकर यूनियन के सदस्य भी गंभीर हैं, परंतु यहां स्लैग से लोहा चुनने वाले मजदूर कहते हैं एक मजदूर की मौत हुई है और एक महिला मजदूर घायल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें