Advertisement
झामुमो समर्थित होगा जिप अध्यक्ष!
घाटशिला : झामुमो खेमा कर रहा है पार्टी समर्थित 16 जिला परिषद सदस्य का दावा घाटशिला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम से यह साफ हो गया है कि घाटशिला अनमुंडल में जिला परिषद सदस्य पद से झामुमो समर्थित उम्मीदवारोंं ने परचम लहराया है. झामुमो नेता दावा कर रहे हैं कि जिला में […]
घाटशिला : झामुमो खेमा कर रहा है पार्टी समर्थित 16 जिला परिषद सदस्य का दावा
घाटशिला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम से यह साफ हो गया है कि घाटशिला अनमुंडल में जिला परिषद सदस्य पद से झामुमो समर्थित उम्मीदवारोंं ने परचम लहराया है. झामुमो नेता दावा कर रहे हैं कि जिला में झामुमो समर्थित 16 उम्मीदवार विजयी हुए हैं.
इनमें बहरागोड़ा विस से जिला परिषद सदस्य पद के सर्वाधिक पांच उम्मीदवार विजयी हुए हैं. ऐसे में जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर झामुमो समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा होने की संभावना बढ़ गयी है. संभावना इस बात की भी जतायी जा रही है कि बहरागोड़ा विस का झामुमो समर्थित जिप सदस्य ही चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होगा.
इसको लेकर झामुमो खेमा में सुगबुगाहट भी शुरू हो गयी है. बहरागोड़ा विस में जिला परिषद की छह सीटों में से पांच पर झामुमो समर्थित जिला परिषद के उम्मीदवार विजयी हुए हैं.
गुड़ाबांदा से बेलवती मुर्मू, बहरागोड़ा से ऐलिश मांडी, अर्जुन पूर्ति, सत्यवान नायक, चाकुलिया से शिव चरण हांसदा निर्वाचित घोषित किये गये हैं. घाटशिला विधान सभा क्षेत्र से भी झामुमो समर्थित दो उम्मीदवार विजयी हुए हैं. बहरागोड़ा विस में झामुमो खेमा में इस बात को लेकर चर्चा है कि पार्टी समर्थित कोई जिप सदस्य ही चेयरमैन बनेगा व इसमें बहरागोड़ा विस का हक भी बनता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement