Advertisement
धालभूमगढ़ : दो लावारिस बाइक जब्त की गयी
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ पुलिस ने 21 दिसंबर की रात को एनएच 33 के किनारे पड़ी दो लावारिस बाइक को जब्त किया है. जड़शोल गांव के पास सड़क पर पत्थर रख कर राहगीरों से छिनतई करने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो एनएच के किनारे पुलिस को […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ पुलिस ने 21 दिसंबर की रात को एनएच 33 के किनारे पड़ी दो लावारिस बाइक को जब्त किया है. जड़शोल गांव के पास सड़क पर पत्थर रख कर राहगीरों से छिनतई करने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो एनएच के किनारे पुलिस को दो लावारिश पड़ी मिली. सड़क पर पत्थर रखे हुए थे.
समाचार लिखे जाने तक एक भी व्यक्ति ने लूट की सूचना थाना में दर्ज नहीं करायी है. घटना स्थल पर पुलिस को सीडी डॉन मोटर साइकिल संख्या जेएच 05 बीए/4749 और दूसरी मोटर साइकिल होंडा स्टेनर संख्या जेएच 05एएन/1016 एक लाइन होटल के पास खड़ी मिली.
पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि जड़शोल किशोरी थान के पास किसी से लूट होने की सूचना नहीं है.एनएच 33 पर रखे पत्थरों को लोगों ने देखा है. बाइक मालिक को बुला कर पूछताछ करने का आदेश थाना प्रभारी को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement