घाटशिला : ऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेली जा रही 23वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गये मैचों में प्राइम एलेवन झाड़ग्राम, मानगो व्वॉयज जमशेदपुर, श्रीराम एलेवन जमशेदपुर और जूनियर एलेवन नदी पार ने अपना-अपना मैच जीता. प्रथम मैच मिलर एलेवन घाटशिला और प्राइम एलेवन के बीच खेला गया.
टॉस मिलर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. प्राइम की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 82 रन बनाया. अविरूप 20 और उज्वल ने 16 रन बनाये. नौशाद ने तीन और देबू ने एक विकेट लिया. जवाब में मिलर की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 59 रन ही बना सकी और मैच 23 रनों से हार गयी. सज्जाद 27 और रिंकू ने 13 रन बनाये.
रंजीत ने घातक गेंदबाजी करते हुए मिलर के चार खिलाडि़यों को सस्ते में पैवेलियन का रास्ता दिखाया. अर्घादीप ने दो विकेट झटके. दूसरे मैच में लकड़ागोड़ा का मुकाबला मानगो से हुआ. टॉस मानगो की टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. लड़कागोड़ा की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 79 रना बनाया. मुकेश ने 23 रन बनाये. संदीप 21 रन बना कर नाबाद रहे. सब्बीर ने तीन और मेहबूब ने 1 विकेट लिया.
जवाब में मानगो की टीम ने 9.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 80 रन बना कर मैच 4 विकेट से जीत लिया. प्रिंस 20 और मेहबूब ने 15 रन बनाये. कनवर दो और तरूण ने एक विकेट लिया. तीसरे मैच में फायर बिल्स पाथरगोड़ा का मुकाबला श्रीराम एलेवन से हुआ. टॉस फायर की टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. श्रीराम की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाया. थापा 65 रन बना कर नाबाद रहे.
राजू ने दो विकेट लिया. जवाब में फायर की टीम 8.5 ओवर में 47 रन बना कर आउट हो गयी और मैच 93 रनों से हार गयी. केशव ने 9 रन बनाये. खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के चार खिलाडि़यों को सस्ते में पैवेलियन भेजा. राजा ने तीन विकेट झटके. चौथे मैच में जूनियर एलेवन का मुकाबला सोडेक्स एलेवन से हुआ. टॉस जूनियर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 98 रन बनाया. श्याम 19 और अमित ने 17 रन बनाये. रवि और संतोष ने 2-2 विकेट लिये. जवाब में सोडेक्स की टीम 4.2 ओवर में 25 रन बना कर आउट हो गयी और मैच 73 रनों से हार गयी.
रवि ने घातक गेंदबाजी करते हुए सोडेक्स के छह खिलाडि़यों को आउट किया. फनी ने एक विकेट लिया. आज के मैच. वाइकेटू घाटशिला बनाम अभियाटोर्स जमशेदपुर, एमसीसी महलीसायी डुमरिया बनाम एवरग्रीन क्रिकेट क्लब भालूबासा, टाटा यूनाइटेड जमशेदपुर बनाम विक्रांत एलेवन मऊभंडार और बीसीसी जमशेदपुर बनाम नवरंग संघ मेढ़िया मुसाबनी के बीच खेला जायेगा.