Advertisement
सिलिकोसिस से मौत की बात राज्य सरकार ने मानी
रांची : आखिरकार राज्य सरकार ने मान लिया है कि पू सिंहभूम की विभिन्न खदानों में काम करनेवाले लोगों की मौत सिलिकोसिस तथा सिलिको-ट्यूबर क्यूलोसिस से हुई है. वर्ष 2003 से 2014 तक कुल 31 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए जमशेदपुर की संस्था अॉक्यूपेशनल […]
रांची : आखिरकार राज्य सरकार ने मान लिया है कि पू सिंहभूम की विभिन्न खदानों में काम करनेवाले लोगों की मौत सिलिकोसिस तथा सिलिको-ट्यूबर क्यूलोसिस से हुई है.
वर्ष 2003 से 2014 तक कुल 31 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए जमशेदपुर की संस्था अॉक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एसोसिएशन अॉफ झारखंड (अोसाज) लगातार प्रयास कर रही थी. अब राज्य सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार अायोग के 29 अक्तूबर 2014 के निर्देश के आलोक में मृतक के आश्रितों को भुगतान का निर्णय लिया है. फिलहाल 31 में से 25 मृतक के परिजनों को ही चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही गयी है. इन सभी को कुल एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है.
संस्था ओसाज के समित कुमार कार के अनुसार 31 लोगों की सूची में से सिरीज में 25 लोगों को भुगतान करके खुद सरकार ने भी मान लिया है कि सिलिकोसिस से मौत संबंधी यह पूरी सूची सही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement