घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की धर्मबहाल पंचायत के मुखिया रतन मुमरू ने चुनूडीह स्थित रेड रोज जन वितरण प्रणाली दुकान में छापा मारा और घाटशिला के गोदाम से लाये गये चावल को भी वजन कराया, तो वजन के दौरान एक बोरा में पांच किलो चावल कम मिला.
उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य गोदाम से 23 क्विंटल 45 किलो चावल का उठाव करते हैं. गोदाम से मिले चावल के बोरों में पांच किलो तथा ढ़ाई किलो चावल कम रहते हैं. समिति के पदाधिकारी भय से प्रशासन से मुंह नहीं खोलते हैं.
उन्होंने कहा कि जविप्र चलाने वाले लोग कार्डधारियों को 35 किलो चावल कहां से दे रहे हैं. उन्होंने इस मामले में दूरभाष पर एमओ से बात की. मुखिया ने एमओ से पूछा कि गोदाम से चावल के बोरे में 50 किलो चावल क्यों नहीं रहता है.
चावल वजन नहीं होता
रेड रोज महिला समिति की अध्यक्ष जमीला खातुन ने बताया कि चावल गोदाम से बगैर वजन के चावल दिया जाता है. इसके कारण कार्डधारियों को कम चावल मिल रहा है.