19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 33 : जान हथेली पर होता है सफर

गालूडीह : घाटशिला से गालूडीह के बीच एनएच 33 जानलेवा बन गया है. यात्री जान हथेली पर रख आना जाना कर रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से एनएच के गड्ढे अब तालाब का रूप धारण कर चुके हैं. कई जगहों पर बड़े–बड़े गड्ढे बन गये हैं, जहां हर दिन ट्रक, टेलर फंस रहे हैं. […]

गालूडीह : घाटशिला से गालूडीह के बीच एनएच 33 जानलेवा बन गया है. यात्री जान हथेली पर रख आना जाना कर रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से एनएच के गड्ढे अब तालाब का रूप धारण कर चुके हैं.

कई जगहों पर बड़ेबड़े गड्ढे बन गये हैं, जहां हर दिन ट्रक, टेलर फंस रहे हैं. इससे एनएच जाम हो रहा है. गुरुवार को फूलडुंगरीकुतलूडीह के बीच गड्ढे में एक ट्रक फंस गया. इससे घंटों एनएच जाम रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान यात्रियों से भरी एक टाटा मैजिक वाहन गड्ढे से होकर गुजर रहा था. उसका चक्का ऊपर टंग गया.

इससे वाहन पलटने से बालबाल बच गया. यात्री धड़ाधड़ वाहन से नीचे उतरे गये. बाद में लोगों ने खींच कर वाहन को बाहर निकाला. घाटशिला के गालूडीह के बीच अनगिनत गड्ढे हैं. एनएच है भी या नहीं यह पता नहीं चलता. लगातार बारिश से रहीसही स्थिति और बिगड़ गयी है.

हालांकि दो दिन पूर्व से मधुकोन कंपनी ने सालबनी से एनएच के गड्ढों को भरने का काम शुरू किया था. वर्षा के कारण काम ठप हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने घटिया काम करने पर विरोध जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें