Advertisement
अमृत की बरसे बदरिया, मेरी मां की दुवरिया
पोटका : शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना में पूरा क्षेत्र डूब गया है. हर और दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, तो पूजा के लिए भक्त भी घरों से निकल रहे हैं. यहां मंगलवार को सप्तमी पूजा किया गया, जबकि बुधवार को महाष्टमी पूजा किया जायेगा, जहां हर वर्ष की भांति […]
पोटका : शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना में पूरा क्षेत्र डूब गया है. हर और दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, तो पूजा के लिए भक्त भी घरों से निकल रहे हैं. यहां मंगलवार को सप्तमी पूजा किया गया, जबकि बुधवार को महाष्टमी पूजा किया जायेगा, जहां हर वर्ष की भांति इस साल भी भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना देखी जा रही है
पोटका प्रखंड क्षेत्र के हाता, हल्दीपोखर, जुड़ी, पोटका, कालिकापुर, धिरौल, माटकु, तिरिलडीह, गितिलता, रसुनचोपा, खैरपाल एवं देवली में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए हाता, हल्दीपोखर के अलावा कोवाली में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. साथ ही खैरपाल सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति बांग्ला क्लब की ओर से मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा के साथ-साथ महा लक्ष्मी, आदि शिव, महाकाली, महा सरस्वती की विशाल-विशाल प्रतिमा का निर्माण किया गया है,
जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कोवाली सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी में अध्यक्ष विवेकानंद साव, सचिव जीतेंद्र कुमार सिंहदेव, कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद गुप्ता, सदस्य मनोज कुमार सिंहदेव, विद्याधर साहू, गौरांग मंडल, अरुण गुप्ता, रथिम मंडल, शांति मंडल, अरुण सरकार, मोहन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, दीपंकर मोदक, छोटेलाल मंडल, दीपंकर मंडल आदि पूजा को सफल बनाने में लगे हुए है. हाता में बुधवार की रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं पंचायत की ओर से पंचायत क्षेत्र के मैट्रिक टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement