15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित ट्यूशन व कोचिंग के भरोसे बच्चे

गालूडीह: गरीब बच्चों का भविष्य अधर में, अभिभावकों में आक्रोश

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में आठ शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई चल रही है. विद्यालय में 9वीं में 180, 10वीं में 265, 11वीं में 61 और 12वीं में 60 छात्र नामांकित हैं. शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. छात्र-छात्राएं ट्यूशन और कोचिंग पर निर्भर हैं. गरीब तबके के बच्चों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थी स्कूल नहीं जा रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ट्यूशन कराना सभी के लिए संभव नहीं है. इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अधर में लटका है. कई विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद विद्यालय में पढ़ना नहीं चाहते हैं, क्योंकि विद्यालय में सुविधाओं की कमी है.

प्रतिनियुक्त दो शिक्षक संभाल रहे इंटर की कक्षाएं:

एचएम संजीव पाल ने बताया कि विद्यालय में इंटर की कक्षा के लिए अबतक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी है. वर्तमान में घाटशिला मारवाड़ी प्लस टू स्कूल से दो शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गये हैं. इनमें नवीन कुमार मुर्मू सप्ताह में छह दिन पढ़ाते हैं. अनिल कुमार चौधरी सप्ताह में तीन दिन कक्षा लेते हैं. इंटर के बच्चों की पढ़ाई में उच्च विद्यालय के अन्य शिक्षक सहयोग कर रहे हैं. मालूम हो कि शिक्षिका कल्पना कुमारी को जिला से 2 जुलाई को महुलिया प्लस टू स्कूल में डेपुटेशन किया गया है. उनकी पोस्टिंग बीडीएसएल उच्च विद्यालय है. पहले उनको सरदार माधो सिंह मेमोरियल मध्य विद्यालय में डेपुटेशन किया गया था. अब महुलिया प्लस टू स्कूल में डेपुटेशन किया गया है. उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है. इसके कारण विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel