Advertisement
घाटशिला का शनि देव बना कैश लेले का संस्थापक
घाटशिला : घाटशिला का बिहारी कॉलोनी निवासी शनि देव कैश लेले का संस्थापक बन गये हैं. वे फिलहाल आइबीएम बेंगलुरु में कार्यरत हैं. उन्होंने बीआइटी मेसरा रांची से वर्ष 2007-2011 में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की. बचपन से ही शनि पढ़ने में तेज था. उसने मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल से मैट्रिक की […]
घाटशिला : घाटशिला का बिहारी कॉलोनी निवासी शनि देव कैश लेले का संस्थापक बन गये हैं. वे फिलहाल आइबीएम बेंगलुरु में कार्यरत हैं. उन्होंने बीआइटी मेसरा रांची से वर्ष 2007-2011 में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की. बचपन से ही शनि पढ़ने में तेज था.
उसने मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा वर्ष 2004 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की. इंटरमीडिएट की परीक्षा घाटशिला कॉलेज से वर्ष 2007 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की. इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उसने बीआइटी मेसरा से सीएसइ की.
शनि के पिता हैं भाजपा के जिला प्रभारी. शनि देव के पिता कमल किशोर प्रसाद घाटशिला में भाजपा के ग्रामीण जिला प्रभारी हैं. मां पूनम सिन्हा गृहिणी है. बड़ा पुत्र अमित कुमार सिन्हा सीआइएसएफ आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली में कार्यरत है. राजा रंजन सिन्हा बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हैं. वे फिलहाल मेधाज में कार्यरत हैं.
क्या है कैश लेले
कैश लेले एक शॉपिंग अपलिकेशन है. इसमें 200 प्लस ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर हैं. इसके तहत फिलिप कार्ड, स्नैपडील, अमजेन, मैंत्र आदि हैं. कैश लेले से प्रतिदिन 500 से अधिक ऑर्डर प्राप्त होने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement