Advertisement
शिक्षक बने विधायक बच्चों से पूछे कई सवाल
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के दुधियाशोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे. एक शिक्षक के अंदाज में उन्होंने कक्षा पांच के बच्चों से कई सवाल पूछे. विधायक ने बच्चों से पूछा कि उन्हें रोजाना मध्याह्न् भोजन मिलता है या नहीं. बच्चों ने कहा मिलता है. विधायक ने पूछा कि विद्यालय में […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के दुधियाशोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे. एक शिक्षक के अंदाज में उन्होंने कक्षा पांच के बच्चों से कई सवाल पूछे. विधायक ने बच्चों से पूछा कि उन्हें रोजाना मध्याह्न् भोजन मिलता है या नहीं. बच्चों ने कहा मिलता है.
विधायक ने पूछा कि विद्यालय में शिक्षक आते हैं या नहीं, तो बच्चों ने जवाब दिया कि शिक्षक रोजाना विद्यालय आते हैं. इसके बाद विधायक ने बच्चों से पूछा कि झारखंड के मुख्यमंत्री कौन हैं. बच्चों ने तपाक से जवाब दिया कि हेमंत सोरन.
बच्चों का यह जवाब सुन कर विधायक हंस पड़े. विधायक ने बच्चों से कहा कि बच्चों आपने जवाब तो सही दिया, मगर एक वर्ष पीछे चले गये. फिर विधायक ने बच्चों को बताया कि मुख्यमंत्री का नाम रघुवर दास है. इसके बाद विधायक ने शिक्षकों से मिल कर विद्यालय संचालन की सुविधाओं की जानकारी ली. विद्यालय के एचएम अकमल हुसैन ने बताया कि वे एक मात्र सरकारी शिक्षक हैं. विद्यालय में 124 छात्र-छात्रएं नामांकित हैं. विद्यालय में सुंदर टुडू, अजरुन ग्वाला और सुमित्र हेंब्रम तीन पारा शिक्षक हैं.
वन पट्टा के लिए सूची तैयार
जादूगोड़ा : मुसाबनी के अंचलाधिकारी विशालदीप खालको ने सोमवार को माटीगोड़ा पंचायत के पोड़ाकोचा व जोबला गांव के वन पट्टा का निरीक्षण किया. श्री खालको ने बताया कि अनुमंडल विभाग द्वारा लगभग 15 ग्रामीणों के वन पट्टा की सूची मिली थी. उसके आधार पर निरीक्षण किया जा रहा है. इसमें पोड़ाकोचा के 11 और जोबला के 4 लोगों के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पोड़ाकोचा गांव के जीतेन सिंह, सोमा पूर्ति, सुरेश सिंह, डिबरू पूर्ति, सुरसिंह हांसदा और जोबला के नादू सबर व जापान सबर समेत 15 लोग शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि जांच में सभी को सही पाया गया हैं. उन्होंने बताया कि सूची को जल्द से जल्द अनुमंडल में सौंप दिया जायेगा, ताकि सभी को वन पट्टा मिल सके. अंचलाधिकारी के साथ सीआइ मुकुल वर्मा, अमीन विजय बोदरा, तहसीलदार हिकिम हेंब्रम, वन अधिकार समिति अध्यक्ष कार्तिक हेंब्रम व सचिव सुशेन कालिंदी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement