Advertisement
मजदूरी दर 187, खुलेआम दिये जा रहे हैं 150
घाटशिला : अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय की नाक के नीचे घाटशिला और धालभूमगढ़ के बीच भटाईजोड़ में दुगड़ी के सामने ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के तहत 22.50 लाख की लागत से बन रही पुलिया में मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है. आश्चर्य है कि ठेका कंपनी एल ठाकुर इंटरप्राइजेज द्वारा योजना स्थल […]
घाटशिला : अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय की नाक के नीचे घाटशिला और धालभूमगढ़ के बीच भटाईजोड़ में दुगड़ी के सामने ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के तहत 22.50 लाख की लागत से बन रही पुलिया में मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है.
आश्चर्य है कि ठेका कंपनी एल ठाकुर इंटरप्राइजेज द्वारा योजना स्थल पर लगाये गये सूचना बोर्ड पर 150 रुपये मजदूरी की दर अंकित की गयी है. योजनास्थल पर कई पुरुष और महिला मजदूरों ने कहा कि उन्हें 150 रुपये के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है. मजदूरों में रोष है.
इस पुलिया का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू ने फरवरी 2105 में किया था. पुलिया में काम कर रहे राजू बेहरा, खगेन बेहरा, शिवानी बेहरा, बसु बेहरा, शंकर बेहरा माया बेहरा, रीता बेहरा, माया बेहरा, पुटकी बेहरा आदि ने कहा कि उन्हें 150 रुपये की दर से मजदूरी दी जा रही है. कई महिला मजदूरों ने कम मजदूरी मिलने के कारण काम छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement