डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की धोलाबेड़ा पंचायत स्थित सातबाखरा गांव के मंगल मुमरू (42) को एक जंगली भालू ने मार डाला. घटना गुरुवार की सुबह की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह मंगल मुमरू पास के जंगल में मशरूम चुनने गया था, तभी एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया. भालू ने उसके पैर को बुरी तरह नोच डाला.
इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गयी. विदित हो कि पहाड़ों तथा जंगल से भरे इस इलाके में जंगली भालू हैं. पिछले साल भी भालू ने एक ग्रामीण को जख्मी कर दिया था.