घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नसीरूद्दीन की अदालत में गुरुवार को सोनाखून की डोली सिंह ने कमल सिंह, बसंती सिंह, शंकर सिंह, जखन सिंह और सुनील के खिलाफ भादवि की धारा 498 (ए) और 323 और 34 के तहत शिकायतवाद दर्ज करायी है.
दर्ज शिकायतवाद में डोली ने कहा कि उसका पति कमल सिंह दूसरी शादी करने के लिए उसके साथ मारपीट करता है और उसे ससुराल से निकाल दिया है.
उसने कहा कि शादी के समय कमल सिंह को 10 हजार नगद और आभूषण दिये गये थे, परंतु शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक था. इसके बाद उसे दहेज और दूसरी शादी करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाना लगा. इस संबंध में शिकायतवाद दर्ज करायी है.