घाटशिला : घाटशिला पुलिस ने कदमा निवासी परेश पटेल को वाहन चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि पिछले दिनों हुई बाइक समेत अन्य वाहनों की चोरी में परेश का हाथ है.
शक के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ कर रही है. परेश का कहना है कि वह पूर्व में वाहनों की चोरी करता था, परंतु अभी वह वाहन चोरी नहीं करता है. वह मुसाबनी से मजदूरों को लेकर कदमा जा रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया.