Advertisement
योग के आसन में डूबे लोग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रखंड में जगह-जगह लगा शिविर पोटका : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को पूरा पोटका प्रखंड क्षेत्र योगमय रहा. यहां स्कूल, क्लब के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय में योग शिविर लगाया गया. इस दौरान सभी ने योगासन किया और आगे भी स्वस्थ्य शरीर के लिए योगासन को जारी […]
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रखंड में जगह-जगह लगा शिविर
पोटका : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को पूरा पोटका प्रखंड क्षेत्र योगमय रहा. यहां स्कूल, क्लब के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय में योग शिविर लगाया गया. इस दौरान सभी ने योगासन किया और आगे भी स्वस्थ्य शरीर के लिए योगासन को जारी रखने का संकल्प लिया. मुख्य कार्यक्रम पोटका प्रखंड मुख्यालय में हुआ. पोटका की विधायक मेनका सरदार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मेनका सरदार ने कहा कि आज का दिन बहुत ही गौरव का दिन है क्योंकि 191 देशों में योग का नेतृत्व भारत कर रहा है. उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है, इसलिए सभी से अपील है कि वह प्रत्येक दिन अपने शरीर के लिए समय निकालकर कुछ घंटा योग करें.
इस अवसर पर बीडीओ स्मृता कुमारी, सीओ संजय पांडेय, सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा, एमओआइसी डॉ मोइज अंसारी, जेएसएस प्रेमनाथ प्रसाद, उपप्रमुख मनोज राम के अलावा भाजपा नेता विभीषण सिंह सरदार, उत्तम भकत, हलधर दास, जामिला दे, दुलाल मुखर्जी, अमील पाल, अभय पदो भकत, साहित्यकार सुनील कुमार दे समेत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका आदि उपस्थित होकर योग किया. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में अरुणा षाड़ंगी थी, जिसके सहयोग में पवन उपाध्याय, रामकृष्ण पांडेय, अभय सिंह, संजय कुमार शर्मा, राकेश कुमार सिंह, तुषार भकत, प्रमोद आदि मौजूद थे.
इधर तेंतला गेस्ट हाऊस में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से जिला स्तरीय योग शिविर लगाया गया, जहां जिले के ग्यारह प्रखंड के पांच सौ प्रतिभागी शामिल हुए. पतंजली योग समिति के योग प्रशिक्षक बिहारी लाल एवं शुभम ने उपस्थित प्रतिभागियों को योगासन कराया. इस दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला युवा समन्वयक ए मिंज उपस्थित थे.
पावरू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हाता के संतोष कुमार (बाबू) ने योग प्रशिक्षण दिया, जहां प्रधानाध्यापक दशरथ सरदार, सुभाष सरदार, सुभाष गोप, प्रबीर पाल, मनी पाल, सुशीला सरदार, सीआरपी महेंद्र नाथ पाल, वार्ड सदस्य दीपक पाल, पुतुल सरदार, चैताली महतो समेत स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित थे.
तारा पब्लिक स्कूल हाता में भी योग शिविर हुआ, जहां प्राचार्य कमलेश मिश्र, सुकरा सिंह सरदार, मानस शर्मा, अंबुज प्रमानिक, जेनित होरो, अनिता आदि ने योग किया. चारडीहा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोमनाथ सरदार, सहायक शिक्षक सुजाता साहु, शंकर मंडल, अध्यक्ष मेधनाथ सरदार समेत सभी छात्र-छात्रओं ने योग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement