Advertisement
लॉटरी खेल बंद करने का निर्णय
बड़ाकुर्शी की खड़िया कॉलोनी में समन्वय कमेटी के सदस्यों की बैठक गालूडीह : गालूडीह की बड़ाकुर्शी पंचायत के खड़ियाकॉलोनी में समन्वय कमेटी के बैनर तले बंगाल से आये कुछ लोगों द्वारा 16 सप्ताह के लिए लॉटरी खेल शुरू किया था. पांच सप्ताह का खेल हो चुका था. छठे सप्ताह का खेल शनिवार को होना था. […]
बड़ाकुर्शी की खड़िया कॉलोनी में समन्वय कमेटी के सदस्यों की बैठक
गालूडीह : गालूडीह की बड़ाकुर्शी पंचायत के खड़ियाकॉलोनी में समन्वय कमेटी के बैनर तले बंगाल से आये कुछ लोगों द्वारा 16 सप्ताह के लिए लॉटरी खेल शुरू किया था. पांच सप्ताह का खेल हो चुका था.
छठे सप्ताह का खेल शनिवार को होना था. पुलिस ने लॉटरी खेल रोक लगा दिया. इससे कमेटी के सदस्यों ने तमाम एजेंटों और टिकट धारियों के साथ पंचायत भवन में बैठक कर लॉटरी खेल बंद करने निर्णय लिया. कहा गया कि अगले सप्ताह से लॉटरी का खेल नहीं होगा.
500 जमाधारकों को मिलेगा कुकर
बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच सप्ताह के खेल में जिन टिकट धारियों ने प्रति सप्ताह एक सौ कर पांच सप्ताह तक जमा किया था, उन्हें कमेटी की ओर से एक कुकर पुरस्कार के रूप मे दिया जायेगा. तीन सौ तक जमा करने वाले को एक छाता और उससे कम जमा धारकों को एक स्टील का गमला दिया जायेगा.
सप्ताह के अंदर सभी टिकट धारियों के बीच पुरस्कार बांट दिया जायेगा. कमेटी के निर्णय से मामला शांत हो गया. ज्ञात हो कि अब तक करीब पांच हजार टिकट बिके थे. एक टिकट धारी से प्रति सप्ताह खेल के पहले 100 रुपये कर लिये जाते है. पांच सप्ताह में करीब 25 लाख का लॉटरी का खेल हो चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement