बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की बड़शोल थाना क्षेत्र के खेड़ुवा से आधा किमी दूर नदाड़िया सीमा क्षेत्र के जंगल से शनिवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद की है. उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है.
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में लिए घाटशिला भेज दिया. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन जारी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीण जंगल में शौच करने गये थे.
इस दौरान ग्रामीणों ने जंगल में शव को देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीण शव की पहचान नहीं कर पाये. आशंका है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जंगल में फेंक दिया गया. पुलिस निरीक्षक शंकर ठाकुर और थाना प्रभारी करम पाल भगत घटना स्थल पहुंचे और छानबीन की.