19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह : बंद के समर्थन में एनएच जाम, 18 गिरफ्तार, रिहा

गालूडीह : झारखंड के कुड़मियों को आदिवासी का दर्जा देने और टीआरआइ रिपोर्ट को वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को कुड़मी सेना और कुरमी विकास मोरचा के बैनर तले आहूत झारखंड बंद गालूडीह थाना क्षेत्र में असरदार रहा. गालूडीह कुड़मी समाज के खुदीराम महतो, रतन महतो, राखोहरी महतो, अशोक महतो आदि के नेतृत्व […]

गालूडीह : झारखंड के कुड़मियों को आदिवासी का दर्जा देने और टीआरआइ रिपोर्ट को वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को कुड़मी सेना और कुरमी विकास मोरचा के बैनर तले आहूत झारखंड बंद गालूडीह थाना क्षेत्र में असरदार रहा. गालूडीह कुड़मी समाज के खुदीराम महतो, रतन महतो, राखोहरी महतो, अशोक महतो आदि के नेतृत्व में समाज के लोग सुबह में सड़क पर उतरे और बस स्टैंड के पास एनएच पर टायर जला कर एनएच जाम कर दिया.

एनएच पर समाज के लोगों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. टीआरआइ रिपोर्ट वापस करो, कुड़मी को आदिवासी का दर्जा देना होगा का नारा भी लगाया. इसके पूर्व गालूडीह बाजार को बंद कराया गया. सूचना पाकर थाना प्रभारी कुलदीप राम दलबल के साथ पहुंचे और बंद को समर्थकों को गिरफ्तार कर एनएच जाम मुक्त कराया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक यहां एनएच जाम रहा.

कुड़मियों ने खड़ियाकॉलोनी, सालबनी, दारीसाई, जगन्नाथपुर, हेंदलजुड़ी, जोड़सा, केशरपुर आदि जगहों पर दुकानें बंद करायी. गालूडीह पुलिस ने 18 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया और शाम को रिहा कर दिया.

जिनकी गिरफ्तारी हुई, उनमें खुदीराम महतो, रतन महतो, राखोहरी महतो, अजय महतो, दीवाकर महतो, निरंजन महतो, सिनतोष महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, दीपक महतो, निर्मल महतो, नवरंजन महतो, देवलाल महतो, अशोक महतो, विकास महतो, लखी कांत महतो, पप्पू महतो, संजय महतो आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें