घाटशिला : घाटशिला के बिहारी कॉलोनी में नाली निर्माण को लेकर झामुमो और कांग्रेस आमने–सामने है. नाली निर्माण का विरोध कर रहे झामुमो नेता राजहंस मिश्र के खिलाफ कल कांग्रेस ने सांकेतिक भूख हड़ताल की थी, परंतु कांग्रेसी नेता भूख हड़ताल पर नहीं बैठे और एसडीओ के आश्वासन के बाद अनशन से उठ गये.
गुरुवार को नाली निर्माण का काम शुरू हुआ, तो सुबह में राजहंस मिश्र अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आमरण अनशन पर बैठे. वे दोपहर दो बजे तक अनशन पर बैठे रहे. इस दौरान कोई भी सरकारी पदाधिकारी नहीं आया. दो बजे उनका अनशन झामुमो नेता काजल डॉन ने जूस पिला कर तोड़वाया.
वहीं नेताओं ने कॉलोनी में बन रही नाली को मिट्टी से भर दिया और कॉलोनी में झामुमो के झंडे के साथ जुलूस निकाला. श्री मिश्र ने कहा कि झामुमो विकास विरोधी काम नहीं करता है, परंतु कॉलोनी की नाली भूमि मापी के बाद करायी जाये. जब प्रशासन ने एक बार मापी करायी और उस दिन दूसरा पक्ष दस्तावेज के साथ उपस्थित नहीं हुआ, तो प्रशासन को दूसरा नोटिस भेजना चाहिए था, क्योंकि नाली निर्माण के पूर्व भूमि की मापी करायी जाये, ताकि जिसकी भी जमीन सड़क में आ रही है, उससे सड़क अतिक्रमण मुक्त कराया जाये और नाली निर्माण कराया जाये.