नीमडीह : चांडिल प्रखंड अंतर्गत राहरबेड़ा गांव में शनिवार की रात एक हाथी ने महेश्वर सिंह सरदार का घर तोड़ दिया. साथ ही घर में रखे करीब 50 किलो चावल खा गये. वहीं दिनेश महतो के खेत में लगी मकई, नगेन महतो के खेत में लौकी व महेंद्र सिंह के खेत में लगी धान की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया.
राहरबेड़ा गांव निवासी शंकर महतो, प्रभात महतो, जगेश्वर तंतुबाई, भरत कुमार, मिठुन सिंह, सुफल सिंह, सुदर्शन सिंह, मड़े हांसदा, शिबू महतो, दिलीप कुमार, लक्ष्मण कुमार आदि ने मशक्कत कर हाथी को खदेड़ा. ग्रामीणों ने वन विभाग से पटाखा व टॉर्च देने की मांग की है.