12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : हादसे में जेसी हाई स्कूल की 4 छात्राएं घायल

घाटशिला. स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं छात्राएं, कार ने टेंपो में मारी टक्कर

घाटशिला

. मऊभंडार ओपी क्षेत्र में दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को अनियंत्रित कार (जेएच 05 एजेड 8323) ने स्कूली बच्चों की टेंपो (जेएच05बीआर 8470) से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में सवार जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय की तीन छात्राएं व चालक घायल हो गये. घायलों में कक्षा 7 की छात्रा रेशमी हांसदा (11), कक्षा 8 की छात्रा मीनू कालिंदी (12), कक्षा 10 की छात्रा कृति दास (15) व टेंपो चालक राम शंकर दास (63) शामिल हैं. वहीं, एक छात्रा तो मामूली चोट आयी है. छात्राएं स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं.

स्कूल के अध्यक्ष पहुंचे अस्पताल एक्स-रे की व्यवस्था करायी

ओपी के एसआइ मुकुट आइंद ने कहा कि मामले की जानकारी लेकर जांच की जायेगी. जेसी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी अस्पताल पहुंचे. बच्चों का हाल जाना. उन्होंने निजी वाहन से घायलों को एक्स-रे के लिए भेजने की व्यवस्था की.

सड़क पर बालू व मिट्टी जमा रहने से हो रही दुर्घटना : स्थानीय लोग

इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर बालू और मिट्टी जमा रखने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों से मांग की गयी कि जल्द सड़क की सफाई व मरम्मत करायी जाये, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्चियों को टेंपो से बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए सिंह नर्सिंग होम भेजा. हालांकि, समय पर फर्स्ट-एड नहीं मिलने से परिजन उन्हें घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सक डॉ आरएन टुडू ने प्राथमिक उपचार किया. सूचना पाकर मऊभंडार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel