Advertisement
दिखाये हैरत भरे आकर्षक करतब
चाकुलिया : चाकुलिया में शनिवार को आपसी एकता और भाईचारे के साथ रामनवमी मनाया गया. यहां के नागानल मंदिर से गाजे- बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व कमेटी संयोजक सिद्धेश्वर सिंह, रामजी सिंह, जगपत तिवारी, पवन अग्रवाल, ब्रह्मदत अग्रवाल, विप्लव महंती, रवींद्र नाथ मिश्र आदि ने किया. इसके पूर्व मंदिर में झंडा […]
चाकुलिया : चाकुलिया में शनिवार को आपसी एकता और भाईचारे के साथ रामनवमी मनाया गया. यहां के नागानल मंदिर से गाजे- बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व कमेटी संयोजक सिद्धेश्वर सिंह, रामजी सिंह, जगपत तिवारी, पवन अग्रवाल, ब्रह्मदत अग्रवाल, विप्लव महंती, रवींद्र नाथ मिश्र आदि ने किया. इसके पूर्व मंदिर में झंडा पूजन हुआ. लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया.
यहां से गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस मुख्य बाजार पथ से गुजरा. जुलूस में परपंरागत हथियारों से लैश युवकों ने जगह- जगह आकर्षक करतब दिखाये. समाजसेवियों द्वारा विभिन्न जगहों पर जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत और शीतल पेय की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस के साथ थाना प्रभारी विक्रमा राम दल बल के साथ मुस्तैद रहे. मेडिकल की टीम भी जुलूस के साथ रही. बिरसा चौक पहुंच कर जुलूस समाप्त हो गया. जुलूस में राजेंद्र पांडेय, साधन मल्लिक, शंभु मल्लिक, विनोद धनानिया, विनोद अग्रवाल, प्रदीप मल्लिक, रामनाथ सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
केरूकोचा में हुई बजरंगबली की पूजा
चाकुलिया के केरूकोचा चौक पर शनिवार को बजरंग बलि की पूजा धूमधाम से हुई. मृत्युंजय पैड़ा की देखरेख में पूजा संपन्न हुई. पूजा के लिए पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मृत्युंजय पैड़ा ने बताया कि 30 मार्च को यहां गाजे- बाजे के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में चाकुलिया समेत अन्य जगहों के लोग भाग लेंगे.
रामनवमी मैदान में नवमी की पूजा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के रामनवमी मैदान में शनिवार को नवमी पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी सुमन मिश्र ने पूजा करायी. कमेटी द्वारा दोपहर में प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. 29 मार्च को गाजे- बाजे के साथ रामनवमी जुलूस निकाला जायेगा. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष निर्मल दुबे, सचिव सुमन कल्याण मंडल, उप प्रमुख तपन कुमार ओझा, शंकर हलदर, पप्पू राउत, नारायण राणा, सोमेन कुइला, कुणाल सीट समेत समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement