Advertisement
ग्रामीण आज करेंगे अस्पताल का घेराव
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के चरइगोड़ा के ग्रामीण मंगलवार को उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल का घेराव करेंगे. सोमवार को ग्रामीण अस्पताल आये थे, मगर उनसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से भेंट नहीं हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि चरइगोड़ा के बीते एक सप्ताह में अव्यवस्थित चिकित्सा व्यवस्था के कारण तीन नवजातों की मौत इलाज […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के चरइगोड़ा के ग्रामीण मंगलवार को उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल का घेराव करेंगे. सोमवार को ग्रामीण अस्पताल आये थे, मगर उनसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से भेंट नहीं हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि चरइगोड़ा के बीते एक सप्ताह में अव्यवस्थित चिकित्सा व्यवस्था के कारण तीन नवजातों की मौत इलाज के दौरान उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में हुई है.
मुखिया मान सिंह हेंब्रम ने कहा कि दामपाड़ा क्षेत्र के गंधनिया बांधडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दर्जा तो सरकार ने दे दिया है, लेकिन केंद्र में पर्याप्त मात्र में चिकित्सक, एएनएम, ड्रेसर, कंपाउंडर, फर्मासिस्ट और स्वीपर की कमी है. झारखंड में भाजपा की सरकार बने ढ़ाई माह हो गये हैं, लेकिन चिकित्सा व्यवस्था बद से बदतर है. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में पर्याप्त मात्र में दवा की कमी है.
गंधनिया-बांधडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अन्य केंद्रों में पर्याप्त मात्र में दवा की कमी है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि आखिर गरीब इलाज के लिए कहां जायेंगे. इस मामले में ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने बताया कि नवजातों की मौत के बाद मदन सोरेन, शंखु सोरेन, सुभाष सोरेन, धीरेन मार्डी और बबलू सोरेन समेत कई ग्रामीण चिकित्सा प्रभारी से मिलने आये थे, मगर उनसे भेंट नहीं हुई. इसके कारण मंगलवार को ग्रामीणों ने उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल का घेराव करने का मन बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement