बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा प्रखंड की बनकटा पंचायत के शालबनी (बेंदा) गांव के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. इस गांव में लगभग 30 परिवार रहते हैं. गांव का एकमात्र चापाकल खराब पड़ा है. लोगों को पीने का पानी, घरेलू कार्य और मवेशियों को पानी पिलाने में परेशानी हो रही है. पेयजल के लिए लोग दूर-दूर तक भटक रहे हैं. महिलाओं ने गुरुवार को खराब पड़े चापानल के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग यह समस्या एक माह से झेल रहे हैं, अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द खराब चापाकलों की मरम्मत करायी जाये. पेयजल के लिए जलमीनार स्थापित की जाये. समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर तापसी माइती, मुक्ति माइती, गीता माइती, खुकू माइती, छवि माइती, चित्रा माइती, माधुरी माइती, देवी माइती, मोनी माइती, बेबी माइती, नारायणी माइती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

