Advertisement
गोहला स्वास्थ्य उपकेंद्र में नहीं बैठते डॉक्टर, विरोध
मुसाबनी : पालटोला गोहला स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक के नहीं बैठने से ग्रामीणों में रोष है. विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सक के नहीं रहने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती. ग्रामीणों का नेतृत्व भाजपा नेता नित्यानंद पाल कर रहे थे. श्री पाल ने कहा कि लाखों की लागत से बने […]
मुसाबनी : पालटोला गोहला स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक के नहीं बैठने से ग्रामीणों में रोष है. विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सक के नहीं रहने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती.
ग्रामीणों का नेतृत्व भाजपा नेता नित्यानंद पाल कर रहे थे. श्री पाल ने कहा कि लाखों की लागत से बने इस उप स्वास्थ्य केंद्र में आज तक कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा है. एएनएम सलोनी हेंब्रम के भरोसे केंद्र चल रहा है. यहां दवा भी उपलब्ध नहीं है. इसके कारण गरीब मरीज घर के सामान बेच कर निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं.
हरिश चंद्र पाल ने एएनएम से जब उक्त केंद्र के चिकित्सक के संबंध में जानकारी मांगी तो एएनएम ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें खुद चिकित्सक की जानकारी नहीं है. नाराज ग्रामीणों ने दूरभाष पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बाखला से डॉक्टर के संबंध में जानकारी मांगी. प्रभारी भी कोई स्पष्ट जबाव नहीं दे पाये. नाराज ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र में चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आवेदन प्रभारी को देंगे. जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन होगा. मौके पर चंद्रशेखर पार, रवि कांत पाल, गोविंद पाल, बबलू धीबर, सुधीर चंद्र पाल, सुराई हेंब्रम, बाबू राम बेसरा, वोट सबर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement