Advertisement
कार पलटी, कई जख्मी
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी के पास एनएच 33 पर गुरुवार की शाम मारूति अल्टो कार संख्या जेएच 05 एएस/3655 अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार के चारों चक्का ऊपर है. कार क्षतिग्रस्त हो चुकी है. कार के अंदर खाने पीने के सामान है. संभावना है कि नव वर्ष पर पिकनिक या सैर सपाटों […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी के पास एनएच 33 पर गुरुवार की शाम मारूति अल्टो कार संख्या जेएच 05 एएस/3655 अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार के चारों चक्का ऊपर है. कार क्षतिग्रस्त हो चुकी है. कार के अंदर खाने पीने के सामान है. संभावना है कि नव वर्ष पर पिकनिक या सैर सपाटों कर लोग कार से घर लौट रहे थे. जमशेदपुर जाते समय बायें साइड में पेट्रोल पंप के पास झाड़ी में कार पलटी है.
सूचना पाकर शाम में गालूडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त कार का कोई आदमी मौके पर उपस्थित नहीं था. आशंका है घायलों को किसी दूसरे वाहन पर लाद कर किसी अस्पताल तक पहुंचा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कार पर कौन और कहां के कितने लोग सवार थे, उक्त लोगों की हालत कैसी है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
विजय जुलूस आज
चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी में 2 जनवरी को झामुमो का विजय जुलूस निकाला जायेगा. यह जानकारी जिला परिषद के सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष सुनाराम हांसदा ने दी है. उन्होंने बताया कि जुलूस में नव निर्वाचित विधायक कुणाल षाड़ंगी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement