गालूडीह.
दारीसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत कृषक वैज्ञानिक अंतरमिलन कार्यक्रम के दूसरे दिन 25 कृषकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. संविधान दिवस पर उपस्थित कृषकों को संविधान की शपथ दिलायी गयी. उसके बाद प्रशिक्षण की शुरूआत की गयी. कार्यक्रम में राकेश रंजन, डॉ जंयत लाल, डॉ सीमा सिंह, डॉ यदुवंश प्रसाद द्वारा उपस्थित किसानों को तकनीकी विषयों पर जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के पहले सत्र में राकेश रंजन ने किसानों को उद्यानिक फसल प्रबंधन के बारे में बताया. जिसमें सिंचाई प्रबंधन, कीट व्याधियों का प्रकोप, बीज का उपचार, कीटनाशी के वैज्ञानिक तरीके से उपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. भ्रमणशील पशु चिकित्सक, मानगो अंचल के डॉ यदुवंश प्रसाद ने पशुओं के जाड़े में संक्रमण जैसे बीमारी से बचाव खासकर मुर्गी पालकों को सावधानी के बारे में बताया गया. डॉ जंयत लाल ने रबी फसल में पोषक तत्व के बारे में किसानों को तकनीकी जानकारी दी. अंत में किसानों द्वारा पूछे गये सवालों का वैज्ञानिकों ने सरलता से जबाव दिया. कार्यक्रम का संचालन गीता कुमारी द्वारा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

