Advertisement
उग्रवादियों ने चालकों को पीटा
घाटोटांड़ : टीएसपीसी के उग्रवादियों ने परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के चेक पोस्ट सह डिस्पैच कार्यालय में गुरुवार रात हमला किया. सुरक्षाकर्मी अशोक कुमार पांडेय को कमरे से निकाल कर कार्यालय में ताला लगा दिया. डंपर चालकों के साथ मारपीट की. कई डंपरों की चाबी छीन ली. उग्रवादी करीब 20 की संख्या में रात 10.15 […]
घाटोटांड़ : टीएसपीसी के उग्रवादियों ने परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के चेक पोस्ट सह डिस्पैच कार्यालय में गुरुवार रात हमला किया. सुरक्षाकर्मी अशोक कुमार पांडेय को कमरे से निकाल कर कार्यालय में ताला लगा दिया. डंपर चालकों के साथ मारपीट की. कई डंपरों की चाबी छीन ली. उग्रवादी करीब 20 की संख्या में रात 10.15 बजे आये थे.
उन्होने अशोक को संगठन के नाम और मोबाइल नंबर (7759054810) लिखा परचा दिया. मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का फरमान सुनाया. सुरक्षाकर्मी ने सुरक्षा प्रभारी को इसकी सूचना दी. डर से पोस्ट छोड़ कर परेज मंदिर में रात गुजारी. डंपर चालक भी जहां – तहां छुपे रहे. कोयला ट्रांसपोर्टिग का काम रात भर बंद रहा. वेस्ट बोकारो पुलिस परेज घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर फोन बंद मिला. एक साल पहले भी टीएसपीसी के उग्रवादियों ने डिस्पैच ऑफिस सहित कई स्थानों पर पोस्टर चिपका कर सेल व कोयला ट्रांसपोर्टिग बंद कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement