Advertisement
200 करोड़ रु लेकर चिटफंड कंपनी फरार
रायरंगपुर : सिर्फ रायरंगपुर व चाईबासा ही नहीं बल्कि झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों के काफी लोगों की लगभग 200 करोड़ से ज्यादा की गाढ़ी कमाई हवा हो चुकी है. लोगों का धन दोगुना करने का सब्जबाग दिखाकर रियल बांड मार्केटिंग लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी रातों रात रकम लेकर फरार हो चुकी […]
रायरंगपुर : सिर्फ रायरंगपुर व चाईबासा ही नहीं बल्कि झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों के काफी लोगों की लगभग 200 करोड़ से ज्यादा की गाढ़ी कमाई हवा हो चुकी है. लोगों का धन दोगुना करने का सब्जबाग दिखाकर रियल बांड मार्केटिंग लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी रातों रात रकम लेकर फरार हो चुकी है.
पूजा गेस्ट हाउस स्थित इस कंपनी के कार्यालय में गुरुवार को छापा मार कर रायरंगपुर पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, पासबुक, नोट गिनने की मशीन, कंप्यूटर, फर्नीचर इत्यादि जब्त किया. कंपनी के आफिस में कार्रवाई की सूचना पाकर वहां सैकड़ों जमाकर्ता अपनी रकम वापसी की उम्मीद लिए घंटो खड़े रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायरंगपुर में 13 फरवरी 2011 को चिटफंड कंपनी रियल बांड मार्केटिंग लि. का उद्घाटन हुआ था. तब इस कंपनी के एजेंटों ने रकम 18 महीने में दोगुना करने के साथ ही लोगों को कई लुभावने ऑफर दिये थे. लगभग दो वर्ष में इस क्षेत्र के लोगों ने अपनी गाड़ी कमाई से पैसे बचाकर 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम इस कंपनी में जमा कराये.
लेकिन वर्ष 2013 में यह कंपनी रातों-रात जमाकर्ताओं की रकम लेकर फरार हो गयी. जमाकर्ताओं की लिखित शिकायत के बाद रायरंगपुर पुलिस ने 8 जून 2013 को रियल बांड कंपनी के बिजनेस प्रमोटर सुशांत दोड़ेई के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. इसके अलावा स्थानीय थाना में 20 अगस्त 2013 में दर्ज केस नं. 97/13 अंतर्गत रियल बांड कंपनी के मुख्य सुशांत दोड़ेई पर भादवि की धारा 420, 406, 294 पर मामला दर्ज किया गया. इसके बावजूद भी चिट फंड किंग के नाम से विख्यात सुशांत दोड़ेई की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
इससे नाराज जमाकर्ता अब रियल बांड नामक इस फर्जी कंपनी के एजेंटों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा रियल बांड कंपनी के मामले की सीबीआइ से छानबीन कराने की मांग भी जमाकर्ताओं की तरफ से की जा रही है. झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के काफी संख्या में लोग इस कंपनी में कम समय में पैसे दोगुना करने के कारण जमा कर रखे हैं. जांच के बाद कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement