Advertisement
राशन दुकानदार करेंगे अनाज उठाव का विरोध
चाकुलिया : चाकुलिया ब्लॉक मैदान स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को झारखंड जन वितरण दुकानदार संध की एक बैठक संघ के सचिव योग्रेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्ष 2009 में राष्ट्रपति शासन के समय मुफ्त में बांटे गये खाद्यान की ड्राफ्ट राशि चार लाख रुपये का अविलंब भुगतान करने, माह जनवरी […]
चाकुलिया : चाकुलिया ब्लॉक मैदान स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को झारखंड जन वितरण दुकानदार संध की एक बैठक संघ के सचिव योग्रेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में वर्ष 2009 में राष्ट्रपति शासन के समय मुफ्त में बांटे गये खाद्यान की ड्राफ्ट राशि चार लाख रुपये का अविलंब भुगतान करने, माह जनवरी 2010 में चीनी मद में जमा 2.50 लाख रुपये, डोर स्टेप डिलेवरी सिस्टम का माह अप्रैल 2013 से नवंबर 2014 तक बकाये परिवहन राशि लगभग 30 लाख रुपये और इसके पूर्व की भी परिवहन राशि जो एमओ चाकुलिया के नाम से एसबीआइ चाकुलिया के खाते में जमा है, का भुगतान कराने समेत अन्य मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में दुकानदारों ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिल कर मांग पत्र सौंपेगा.
मांग पत्र सौंपने के 30 दिनों के अंदर उनकीमांगों पर विचार नहीं हुआ, तो संघ के नेतृत्व में जन वितरण दुकानदार अनाज का उठाव और अनाज वितरण बंद करने के लिए बाध्य होंगे. बैठक में पिन्नु शर्मा, अपूर्व पाल, निरंजन पांडा, दिलीप महतो, नवसाद अंसारी, मो साजिद समेत अन्य उपस्थित थे. संघ ने पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकी हमले में मारे गये बच्चे और डीलर मृत्युंजय मोगराज के पिता के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर शोक जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement